BEST HINDI BOLLYWOOD SONGS LYRICS (IN HINDI)
- Marjaavaan Movie song (Tum Hi Aana ) Lyrics In HINDI
Tum Hi Aana Lyrics in Hindi
1. तेरे जाने का ग़म और ना आने का ग़म
फिर ज़माने का ग़म क्या करें?
राह देखे नज़र, रात भर जाग कर
पर तेरी तो ख़बर ना मिले
फिर ज़माने का ग़म क्या करें?
राह देखे नज़र, रात भर जाग कर
पर तेरी तो ख़बर ना मिले
2. बहोत आई-गई यादें, मगर इस बार तुम ही आना
इरादे फिर से जाने के नहीं लाना, तुम ही आना
इरादे फिर से जाने के नहीं लाना, तुम ही आना
3. मेरी देहलीज़ से होकर बहारें जब गुज़रती है
यहाँ क्या धुप, क्या सावन, हवाएँ भी बरसती हैं
हमें पूछो क्या होता है, बिना दिल के जिए जाना
बहोत आई-गई यादें, मगर इस बार तुम ही आना
यहाँ क्या धुप, क्या सावन, हवाएँ भी बरसती हैं
हमें पूछो क्या होता है, बिना दिल के जिए जाना
बहोत आई-गई यादें, मगर इस बार तुम ही आना
4. कोई तो राह वो होगी, जो मेरे घर को आती है
करो पीछा सदाओं का, सुनो, क्या कहना चाहती है?
तुम आओगे मुझे मिलने, ख़बर ये भी तुम ही लाना
बहोत आई-गई यादें, मगर इस बार तुम ही आना
करो पीछा सदाओं का, सुनो, क्या कहना चाहती है?
तुम आओगे मुझे मिलने, ख़बर ये भी तुम ही लाना
बहोत आई-गई यादें, मगर इस बार तुम ही आना
-Marjaavaan…..
2.Filhall Song lyrics in Hindi
हो कुछ ऐसा कर कमाल
के तेरा हो जाऊ
हो कुछ ऐसा कर कमाल
के तेरा हो जाऊ
मै किसी और का हु फिलहाल
के तेरा हो जाऊ
मै किसी और का हु फिलहाल
के तेरा हो जाऊ
इह गल ते गलत है
जो वी कर रेहा जानी
पर इह विह देख तेरे बिन
किंझ मर रेहा जानी
हो मरजांगे लई समभाल
के तेरा हो जाऊ
मै किसी और का हु फिलहाल
के तेरा हो जाऊ
मेनू पता के दुनिया नु
इह घावरा नई हो सकदा
पर झूठ केहेंदे ने सारे
के प्यार दोबारा नही हो सकदा
पर झूठ केहेंदे ने सारे
के प्यार दोबारा नही हो सकदा
तू मेनू पुछ ना कोही सवाल
चल दूर किथे मेरे नाळ
के तेरा हो जाऊन
मै किसी और का हु फिलहाल
के तेरा हो जाऊ
किसी और का हु फिलहाल के तेरा हो जाऊ
हु
रोना मै पचताऔना मै
के चांद नि होया चकोर दा
हु तू वी ए किसे होर दी
मेरा दिल करदा ए सवाल
तेरी मोहब्बत दा की हाल
के तेरा हो जाऊ
मै किसी और का हु फिलहाल
के तेरा हो जाऊ
3.Main Tera Banjaunga
तुजपे ही तो मेरा हक़ है
इश्क़ मेरा तू बेशक है
तुजपे ही तो मेरा हक़ है
साथ छोड़ूंगा न तेरे पीछे आऊंगा
छीन लूंगा या खुदा से मांग लाऊंगा
तेरे नाल तक़्दीरा लिखवाऊंगा
मैं तेरा बन जाऊंगा
मैं तेरा बन जाऊंगा
सौं तेरी मैं कसम यही खाऊंगा
कीते वादियां नु उमरा निभाउंगा
तुझे हर वारि अपना बनाऊंगा
मैं तेरा बन जाऊंगा
मैं तेरा बन जाऊंगा
लखा तोः जुड़ा मैं होये तेरी खातिर
तू ही मंज़िल दिल तेरा मुसाफिर
लखा तोः जुड़ा मैं होये तेरी खातिर
<तू ही मंज़िल दिल तेरा मुसाफिर
रब न भुला बैठा तेरे करके
मैं हो गया काफिर
तेरे लिए मैं जहाँ से तकराऊँगा
सब कुछ खोके तुझको ही पाउँगा
दिल बांके मैं दिल धड़काऊंगा
मैं तेरा बन जाऊंगा
मैं तेरा बन जाऊंगा
सौं तेरी मैं कसम यही खाऊंगा
कीते वादियां नु उमरा निभाउंगा
तुझे हर वारि अपना बनाऊंगा
मैं तेरा बन जाऊंगा
मैं तेरा बन जाऊंगा
मेरी राहें तेरी तक है
तुजपे ही तो मेरा हक़ है
इश्क़ मेरा तू बेशक है
तुजपे ही तो मेरा हक़ है
4.Bekhayali Song Lyrics
बेखयाली में भी तेरा ही ख्याल आये
क्यूँ बिछड़ना है ज़रूरी ये सवाल आये
तेरी नज़दीकियों की ख़ुशी बेहिसाब थी
हिस्से में फासले भी तेरे बेमिसाल आये
मैं जो तुमसे दूर हूँ
क्यूँ दूर मैं रहूँ?
तेरा गुरुर हूँ
आ तू फासला मिटा
तू ख्वाब सा मिला
क्यूँ ख्वाब तोड़ दूँ?
रातें देंगी बता
नीदों में तेरी ही बात है
भूलूं कैसे तुझे
तू तो ख्यालों में साथ है
बेखयाली में भी तेरा ही ख्याल आये
क्यूँ बिछड़ना है ज़रूरी ये सवाल आये
नज़र के आगे हर एक मंजर
रेत की तरह बिखर रहा है
दर्द तुम्हारा बदन में मेरे
ज़हर की तरह उतर रहा है
नज़र के आगे हर एक मंजर
रेत की तरह बिखर रहा है
दर्द तुम्हारा बदन में मेरे
ज़हर की तरह उतर रहा है
क्यूँ बिछड़ना है ज़रूरी ये सवाल आये
तेरी नज़दीकियों की ख़ुशी बेहिसाब थी
हिस्से में फासले भी तेरे बेमिसाल आये
मैं जो तुमसे दूर हूँ
क्यूँ दूर मैं रहूँ?
तेरा गुरुर हूँ
आ तू फासला मिटा
तू ख्वाब सा मिला
क्यूँ ख्वाब तोड़ दूँ?
रातें देंगी बता
नीदों में तेरी ही बात है
भूलूं कैसे तुझे
तू तो ख्यालों में साथ है
बेखयाली में भी तेरा ही ख्याल आये
क्यूँ बिछड़ना है ज़रूरी ये सवाल आये
नज़र के आगे हर एक मंजर
रेत की तरह बिखर रहा है
दर्द तुम्हारा बदन में मेरे
ज़हर की तरह उतर रहा है
नज़र के आगे हर एक मंजर
रेत की तरह बिखर रहा है
दर्द तुम्हारा बदन में मेरे
ज़हर की तरह उतर रहा है
5.Tujhe Kitna Chahne Lage
दिल का दरिया बेह ही गया
इश्क़ इबादत बन ही गया
खुद को मुझे तू सौंप दे
मेरी ज़रुरत तू बन गया
बात दिल की नज़रों ने की
सच कह रहा तेरी कसम
तेरे बिन ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे बिन ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
बात दिल की नज़रों ने की
सच केह रहा, तेरी कसम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम
इस जगह आगई चाहते अब मेरी
छीन लूँगा तुम्हे सारे दुनिया से ही
तेरे इश्क़ पे हाँ हक़ मेरा ही तो है
केह दिया है ये मैंने मेरे रब से भी
जिस रास्ते तू ना मिले
उसपे न हो मेरे कदम
तेरे बिन ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम
6.Pachtaoge
हो मुझे छोड़ कर जो तुम जाओगे जो तुम जाओगे,
जो तुम जाओगे,
हो मुझे छोड़ कर जो तुम जाओगे बड़ा पछताओगे,
बड़ा पछताओगे बड़ा पछताओगे,
बड़ा पछताओगे,
सुन्निया सुन्निया गल्लियाँ दे विच रोल ना देईं,
बूहे किसी होर लई खोल देई,
सुन्निया सुन्निया गल्लियाँ दे विच रोल ना देईं,
बूहे किसी होर लई खोल देई,
.. हो शायर जानी नु जे रुलाओगे बड़ा पछताओगे,
बड़ा पछताओगे….
तेरे बिना ज़िन्दगी गुजारांगे किवें,
जान जान किह्नु पुकारांगे किवें,
तेरे बिना ज़िन्दगी गुजारांगे किवें,
जान जान किह्नु पुकारांगे किवें…
करोगे जे करोगे जे दगा करोगे,
साड्डे वाली मौत तुस्सी वि ते मरोगे अल्लाह वेखदा,
ज़ुल्म कमाओगे बड़ा पछताओगे,
बड़ा पछताओगे….
हो मुझे छोड़ कर जो तुम जाओगे बड़ा पछताओगे,
बड़ा पछताओगे..
मुझसे जो नज़रें चुराने लगे हो लगता है कोई ओर गली जाने लगे हो,
ख्वाब जो देखे, हम दोनों ने मिलके, धीरे धीरे क्यूँ दफनाने लगे हो,
कर ना तू होर बर्बाद छड दे.. रोह्न्देया दा लेना स्वाद छड दे…
जे सानु प्यार लई एहना तरसाओगे.. बड़ा पछताओगे,
बड़ा पछताओगे,
हो मुझे छोड़ कर जो तुम जाओगे बड़ा पछताओगे,
बड़ा पछताओगे
7.Pal Pal Dil Ke Paas (Title Song) Lyrics
रहना तू पल पल दिल के पास ,जुड़ी रहे तुझसे हर इक सांस
खुद पे पहले था ना इतना यकीन ,मुझको हो पाया
मुश्किल सी घड़ियाँ सा हुई ,अब जो तू आया
एक बात कहूँ तुझसे तू पास है जो मेरे
सीने से तेरे सर को लगा के सुनती मैं रहूँ नाम अपना
सीने से तेरे सर को लगा के सुनती मैं रहूँ नाम अपना
ओ लिखदी तेरे नाल ज़िन्दडी जानिये बस रहना
तेरे नाल वे जुरिये रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर एक सांस सीने से तेरे सर को लगा के सुनता
मैं रहूँ नाम अपना
ओ ओ नाम अपना
नाल तेरे इक घर मैं सोचां
बारी कोला ते चन्न दिख जावे
अखां च बितन रातां सारियां
जे मन लागे ते अख ना लागे
प्यार ही उह्न्ने ते प्यार ही खां
विच कोई आवे ता प्यार ही अहन्ना
दुनिया दे विच असी दुनिया
तो दूर हुण नाल तेरे मेरा हर सपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता मैं रहूँ नाम अपना
ओ तेरी उँगलियों से
आसमां पे खींचू एक लम्बी लकीर
आधा तेरा आधा मेरा इस जहाँ में
हम दो अमीर कोई नज़र ना आये
मेनू तू दुनिया तो वखरी हो गयी उठ्ठा तैनू तकदा जावां
तू ही मेरी नौकरी हो गयी
कोई नज़र ना आये मेनू
तू दुनिया तो वखरी हो गयी
उठ्ठा तैनू तकदा जावां
तू ही मेरी नौकरी हो गयी
दूरियां एक पल भी ना गवारा हो
चल घुमे दुनिया तेरे संग आवारा हो
सीने से तेरे सर को लगा के सुनता मैं रहूँ
नाम अपना हाँ नाम अपना नाम अपना..
रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर इक सांस..
8.THODI JAGAH FROM MARJAAVAAN
थोड़ी जगह दे दे मुझे
तेरे पास कही रह जाऊं मैं
थोड़ी जगह दे दे मुझे
तेरे पास कही रह जाऊं मैं
खामोशियाँ तेरी सुनु
और दूर कही न जाऊं मैं
अपनी खुशी देके मैं तुझे
तेरे दर्द से जुड़ जाऊ मैं…
मिला जो तू यहाँ मुझे
दिलाऊं मै यकीन तुझे
रहुं होके तेरा सदा
बस इतना चाहता हूँ मैं
थोड़ी जगह दे दे मुझे
तेरे पास कही रह जाऊं मैं
हूं बेसहारा तेरे बिना मैं
तू जो न हो तो मैं भी नहीं
देखुं तुझे यारा जितना दफा मैं
तुझपे है आता मुझको यकीन
सबसे मैं जुदा होके अभी
तेरी रूह से जुड़ जाऊँगा मैं
मिला जो तू यहाँ मुझे
दिलाऊं मै यकीन तुझे
रहुं होके तेरा सदा
बस इतना चाहता हूँ मैं
थोड़ी जगह दे दे मुझे
तेरे पास कही रह जाऊं मैं
खामोशियाँ तेरी सुनु
और दूर कही न जाऊं मैं
तेरे पास कही रह जाऊं मैं
थोड़ी जगह दे दे मुझे
तेरे पास कही रह जाऊं मैं
खामोशियाँ तेरी सुनु
और दूर कही न जाऊं मैं
अपनी खुशी देके मैं तुझे
तेरे दर्द से जुड़ जाऊ मैं…
मिला जो तू यहाँ मुझे
दिलाऊं मै यकीन तुझे
रहुं होके तेरा सदा
बस इतना चाहता हूँ मैं
थोड़ी जगह दे दे मुझे
तेरे पास कही रह जाऊं मैं
हूं बेसहारा तेरे बिना मैं
तू जो न हो तो मैं भी नहीं
देखुं तुझे यारा जितना दफा मैं
तुझपे है आता मुझको यकीन
सबसे मैं जुदा होके अभी
तेरी रूह से जुड़ जाऊँगा मैं
मिला जो तू यहाँ मुझे
दिलाऊं मै यकीन तुझे
रहुं होके तेरा सदा
बस इतना चाहता हूँ मैं
थोड़ी जगह दे दे मुझे
तेरे पास कही रह जाऊं मैं
खामोशियाँ तेरी सुनु
और दूर कही न जाऊं मैं
9.Chandigarh mei
दिला दे घर, दिला दे घर, बनादे घर, दिलादे घर, O My God! This Is Original! तूने प्यार से बुआलया चली आयी-आयी, जोड़ी तेरी मेरी लगे बड़ी ‘Hi-Fi’, (होये! होये!) तूने प्यार से बुआलया चली आई-आई, जोड़ी तेरी मेरी लगे बड़ी ‘Hi-Fi’, तूने किया जो इशारा मैंने कर दिया सारा, मैं तां रहना तेरे नाल सोनेया, सारी की सारी तेरी ‘wish’ करूँ पूरी, सारी की सारी तेरी ‘wish’ करूँ पूरी, मैनु हाँ करदे सोनेया, दिलादे घर, दिलादे घर, दिला दूँ घर चंडीगढ़ में (x3), बना दूँ घर चंडीगढ़ में। नैन शराबी तेरे, सूट पंजाबी पाके, हाय नी हाय दिल मंगदी, जो भी कहेगी लगे हाथ दिला दूँ, मुझे कसम लगे मेरे रब दी, नैन शराबी तेरे, सूट पंजाबी, पाके हाय नी हाय दिल मंगदी, जो भी कहेगी लगे हाथ दिला दूँ, मुझे कसम लगे मेरे रब दी, नोट उड़ा दूँ सारे ठुमके पे तेरे, नोट उड़ा दूँ सारे ठुमके पे तेरे, खाली कर दूँ बटुवा, दिलादे घर, दिलादे घर, दिला दूँ घर चंडीगढ़ में (x3), बनादूँ घर चंडीगढ़ में। ‘Ini-Mini Miny Moe’, Baby Come! Baby Go! बेबी तेरी ब्यूटी का fan हूँ, तू गोरी गोरी छोरी, छोरा मैं भी ‘tan’ हूँ, ये घर-वर की ना कर परवाह तू, पूरा चंडीगढ़ तेरे नाम करा दूँ, Yellow Dress तेरी, मेरी Yellow Lamborghini, हर Wish करूँ पूरी तेरी, मैं हूँ तेरा ‘Genie’, ऐसे करके इशारे क्यों तू दिल तड़पाये, कभी आये कभी जाए, मंजे काये, मंजे काये, ऐ ‘Mandolin’ चल चालु कर ना! दिला दूँ घर चंडीगढ़ में (x3), बना दूँ घर चंडीगढ़ में।
10.Chandigarh mei
मैं ज़मीं तू आस्मां
मैं दाग़ हूँ तू चाँद सा
तू बारिश है मैं रेत हूँ
मैं धुन कोई तू राग सा
मैं दाग़ हूँ तू चाँद सा
तू बारिश है मैं रेत हूँ
मैं धुन कोई तू राग सा
मैं ज़मीं तू आस्मां
मैं दाग़ हूँ तू चाँद सा
तू बारिश है मैं रेत हूँ
मैं धुन कोई तू राग सा
मैनु अपना बना ले मेरी हीरिये
मैनु अपना बना ले मेरी हीरिये
मैं रहना ऐ तेरा बनके
बूहे बारियाँ हाए बूहे बारियाँ
बूहे बारियाँ ते एन्ना ले कंदा टप के
तू आजा वी हवा बनके
बूहे बारियाँ हाए बूहे बारियाँ
बूहे बारियाँ हाए बूहे बारियाँ
छू लूँ तुझे जैसे कोई
चाँद को छूना चाहे
चाहूँ तुझे जैसे कोई
बच्चा खिलोना चाहे
छू लूँ तुझे जैसे कोई
चाँद को छूना चाहे
चाहूँ तुझे जैसे कोई
बच्चा खिलोना चाहे
फ़िक्र की रात में
तू सुकून की नींद है
पतझड़ के मौसम में तू
बारिश की पहली बूँद है
निर्मान अज्ज ईद तेरे वास्ते
निर्मान अज्ज ईद तेरे वास्ते
आया है अदा करके
बूहे बारियाँ हाए बूहे बारियाँ
बूहे बारियाँ ते एन्ना ले कंदा टप के
अवांगी हवा बनके
बूहे बारियाँ हाए बूहे बारियाँ
बूहे बारियाँ हाए बूहे बारियाँ
ConversionConversion EmoticonEmoticon